About Website
दोस्तो हमारे वेबसाइट inpiringmotives.com में आपका स्वागत इस साइट मे आपको successful person , famous , personalities , iconic , legendary people , trending लोगों की संघर्ष से लेकर सफलता तक की कहानी, जीवन परिचय तथा उनकी बेसिक जानकारियाँ और साथ ही motivational आर्टिकल मिलेंगे |
About me
मेरा नाम sukaj है मैंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने मूलनिवास क्षेत्र में की है, तथा graduation Bsc (mathematics) रायगढ़ से और पोस्ट graduation Msc (mathematics) कोरबा छत्तीसगढ़ से पूरा किया है मै अभी भारत एल्युमिनियम कॉम्पनी लिमिटेड (BALCO) में बालकों कर्मर्चारी के रूप में कार्यरत हूँ मेरा पता –
वर्तमान पता :- बालकों नगर कोरबा छत्तीसगढ़
मूल पता :- भौरादादर सारंगढ़ छत्तीसगढ़
वेबसाईट बनाने का सफर -
मुझे नई नई चीजें सीखना जानकारी लेना बहुत पसंद है शुरू से ही कुछ न कुछ सीखने का शौक रहा है जो कि अभी भी जारी है इसके लिए मैं पुस्तक, यूट्यूब वीडियो ,Google ये सारे मेरे सीखने के स्रोत है।
मैं अपने कॉलेज के पढ़ाई के समय से और अभी वर्तमान जॉब करने के साथ साथ भी लगभग 10 साल से अपना ज्यादा से ज्यादा समय कुछ न कुछ पढ़ने सीखने मे लगाते आ रहा हूँ इस तरह मैंने एक लंबे समय अंतराल में काफी सारी जानकारियाँ सीखने और ईकट्ठा करने मे लगाया है और ये अभी भी जारी है
रोचक बात यह है कि वेबसाइट बनाने का idea भी मुझे पुस्तकों को पढ़ने से ही आया है और मैंने वेबसाइट बनाने का सारा प्रोसेस भी Google और Youtube से ही सीखा है।
जब मै किसी successful या famous व्यक्ति के बारे मे पढ़ता हु तो मुझे बहुत motivation मिलता है, और ज्यादा जानने की उत्सुकता होती है, फिर मै गूगल मे बहुत सारे अलग अलग वेबसाइट से सर्च करता, youtube देखता हूँ, उसकी पुस्तके पढ़ता हूँ सभी imp fact को नोट करते जाता हूँ, इसमे मेरा बहुत सारा समय लग जाता है, तो मैंने सोचा मै अपनी मेहनत को waste नहीं कर सकता इन सब जानकारियों को मुझे कहीं स्टोर करके रखना है और लोगों को बता कर उन्हे भी लाभ पहुंचाऊँगा जिसके लिए वेबसाईट सबसे सबसे अच्छा विकल्प है इस तरह मेरी वेबसाइट inspiringmotives.com की journey शुरू हुआ | और मुझे जिसके बारे में सीखने जानने का मन होता है, तो उसके बारे मे सीखने के साथ साथ उसकी गहरी और सटीक जानकारियाँ एकत्र करके आर्टिकल बना कर पोस्ट कर देता हूँ
इसमे आप भी हमारी मदद करे अगर आपको जानकरी अच्छी लगती है या बुरी लगती है या कोई भी सुझाव हो तो Comment करके जरूर बताएं और अगर अच्छी लगती है तो आपके सबसे अच्छे मित्र जिसको जानकारी की जरूरत हो सकती है उसके साथ जरूर शेयर करे । और हो सके तो Notification जरूर On करके रखे। ताकि हमारे नया पोस्ट करते ही आपको पता चल जाए
अच्छा लगे तो जरूर बताएं जिससे हमें अपनी मेहनत का पता चल पाता है और आपके सपोर्ट से ही हमारा हौसला बढ़ता है जिससे अच्छी जानकारी लाने की कोशिश करते हैं और अधिक से अधिक रिसर्च करते हैं ।
contact me
Website: inspiringmotives.com
Email: sukajkurrey171995@gmail.com